लखनऊ: बजट का हवाला देकर एक झटके में खत्म की गई 25 हजार होमगार्ड की ड्यूटी पुलिस के बराबर वेतन किए जाने के बाद बजट पर बढ़ा भार, बैलेंस करने के लिए होमगार्डों की छंटनी
पुलिस और बाकी विभागों ने घटाई होमगार्डों की संख्या कानून व्यवस्था में ड्यूटी करने वाले होमगार्डों की संख्या में भी 32 फीसदी तक की कटौती एडीजी के आदेश के बाद 25 हजार होमगार्ड की सेवाएं हुई समाप्त एडीजी पुलिस मुख्यालय,प्रयागराज बीपी जोगदंड ने आदेश जारी किया 28 अगस्त को मुख्य सचिव की बैठक में ड्यूटी समाप्त करने का लिया गया था फैसला
अब तक 40 हजार होमगार्ड्स की ड्यूटी समाप्त की जा चुकी हैहो मगार्ड को 25 दिन के बजाय 15 दिनों की ही ड्यूटी मिलेगी